Ultimate poem for True Love-की झूठ तुमने बड़ी सफाई से बोला है

अक्सर हम अपने दिल की बात कभी कह नहीं पाते और झूठ बोलते है बातों को घुमा फिर के कह देते है और ये सब बड़ी सफाई से होता है पर सामने वाला सब समझ जाता है इन्ही द्रश्य को समेट कर एक हिंदी कविता का शब्दों में रूपांतरण हुआ .

पर मेरी बातों पर अब भी मुस्कुराओगी
Hindi Love Poem

~क्षणिका~

जिंदगी तुझसे मिलने का इरादा है
पर उलझनों का बोझ थोडा ज्यादा है
शतरंज के इस खेल में अब क्या कहें
मन बेचारा बस एक प्यादा है

बस यहीं से एक हिंदी कविता की शरुआत होती है और अतीत का पन्ना आपके सामने आ जाता है

दिल की बातों को दिल में ही रखना एक पुरानी परम्परा है आप में हम सब इसका कहीं न कहीं इसके शिकार हुए |

Ultimate poem for true Love-की झूठ तुमने बड़ी सफाई से बोला है-हिंदी कविता 

इस दिल का राज़

इस दिल ने ही खोला है

की झूठ तुमने

बड़ी सफाई से बोला है

सच के दरवाज़े को

कहाँ अब तक खोला है

और कितना डर है

ज़माने से अब भी

की खुद से भी

खुद को सच नहीं बोला है

अगर इशक है

तो बता दो मुझको

एक दिल है

जो बरसों से एकेला है

जिंदगी बहुत छोटी है साहेब

बस दो चार दिनों का मेला है

क्यों दबा रक्खा है

प्यार को दिल में कहीं

राज़ तुमने भी कहाँ

अब तक खोला है

बस आँखों ही आँखों में

मुहब्बत का खेल खेला है

कितना अच्छा रिश्ता है

आज भी हम दोनों में

की वफ़ा को हमने

कभी तराजू में नहीं तोला हैं

और यूँ ही चलता रहे

सफ़र जिंदगी का

अब क्या फर्क पड़ता है

की तुमने क्या और हमने क्या बोला है

की झूठ तुमने

बड़ी सफाई से बोला है

सच के दरवाज़े को

कहाँ अब तक खोला है

कविता पढ़ने के लिए धन्यवाद्

और पढ़े-तुम्हारी शिकायत तुमसे लगानी है

और पढ़े – सब जानते हुए भी सब कुछ छुपाते हो

WordsofSanjay.com is a collection of Hindi Poetry and Stories on Life, Experiences, and Love written by Sanjay Khare. This blog has the Best Hindi Kavita and Shayari collection and among the top Hindi blogs in India. Do read the best Hindi poetries and stories on this blog. The Poet has been writing poetry since 25 years and all his poetries been widely loved and appreciated. We aim to provide you the best Hindi poems and stories to relish and connect back to your roots.

Leave a comment