हर बड़े शहर में एक गाँव बसता है-Emotional Hindi Poem

अपने सपनों को पूरा करने के लिए जब लोग गाँव से शहर की ओर आते है तो बहुत अच्छा लगता है पर थोड़े ही दिनों में ही अपना गाँव याद आने लगता है अपने लोग अपनी संसकृति अपने रिश्ते याद आने लगते है बात बात में हर बात की तुलना होती है फिर समझ आता है क्यों हर बड़े शहर में एक गाँव बसता  है 

शहर की आवोहवा में खुद को अकेला पता है जो संस्कृति उस ने पाई थी वो यहाँ नहीं मिलती बस एक दौड़ है सुबह से शाम की जो कभी पूरी नहीं होती | बस आगे जाने की ललक होती है कितना आगे जाना है किसी को नहीं मालूम |

मन हमेशा करता है की अब बहुत हो गया वापस जाते है पर आधुनिकता का जाल उसे इस तरह जकड़ लेता है की रास्ता नहीं दीखता , बस वहीं कसमसाकर रह् जाता है

शहर के रास्तों में इतना गुम जाता है की कुछ समझ नहीं आता और फिर उसकी आदत हो जाती है

ढल जाता है एक नए सांचे में , एक अलग ही परिचय हो जाता है, वो भी इसी भीड़ का हिस्सा बन जाता है

ये द्वंद सदियों से चला आ रहा है इसका टूटना मुश्किल है पर कोशिश जारी है आज भी |

 

बस इसी संदर्भ में इस कविता का जन्म हुआ , पढ़े एवम सभी के साथ साझा करे

हर बड़े शहर में एक गाँव बसता है

Emotional Hindi Poem-हर बड़े शहर में एक गाँव बसता है
Emotional Hindi Poem-हर बड़े शहर में एक गाँव बसता है

हर बड़े शहर में

एक गाँव बसता है

रोज़ी रोटी के चक्कर में

जो सुकून को तरसता है

भारी मन से अक्सर

बिना मतलब के हँसता है

मन तो करता है

अब घर लौट जाएं

पर अपने बुने जाल में

हमेशा ख़ुद ही फसता है

हर बड़े शहर में

एक गाँव बसता है

चकाचौंध की ये हालत है

की रातों में दिन लगता है

पर एक बात है दोस्तों

मन तो बस गाँव में ही लगता है

रिश्ते नाते अपनापन

बड़ा महंगा है

बिना मतलब के यहाँ

कुछ नहीं मिलता है

शहर की भीड़ में

लोग बहुत अकेले है

ऐसी दौड़ में शामिल है

जिसका अंत नहीं होता है

बस चले जा रहे है

आँखों पे पट्टी बाँधें

बिना देखे

बिना समझे

बिना जाने

एक अंत की ओर

मन विचलित है

पर हँसता है

क्यों की हर दिल में

एक गाँव बसता है

~Sanjay Khare

और पढ़े 

WordsofSanjay.com is a collection of Hindi Poetry and Stories on Life, Experiences, and Love written by Sanjay Khare. This blog has the Best Hindi Kavita and Shayari collection and among the top Hindi blogs in India. Do read the best Hindi poetries and stories on this blog. The Poet has been writing poetry since 25 years and all his poetries been widely loved and appreciated. We aim to provide you the best Hindi poems and stories to relish and connect back to your roots.

Leave a comment