कुछ सुकून के पल
मेरे घर आए थे
जब वो मुझसे
मिलने आए थे
ये ख्वाब का
एक हिस्सा है
हम नींद में
बहुत घबराये थे
For More Poems -Visit Site
बात क्या हुई
कुछ याद नही
पर वो हमेशा की तरह
खूब मुस्कुराए थे
For More Poems -Visit Site
माथे पर लाल सी बिंदी
गालों पर घूमती लट
और हाथो में
एक गुलाब लाए थे
घर अब भी खुशबू से
महक रहा था
मन अंदर ही अंदर
चहक रहा था
Visit Poem Site
दिल को टटोला तो
बहुत ज़ोर से धड़क रहा था
जाड़ों के दिनों में
पसीना टपक रहा था
थोड़ा अचरज हुआ
थोड़ा खुद को संभाला था
तुम फिर कब आओगी
ये मेरा सवाल पुराना था
मेरा ख्वाब
आगे बढ़ रहा था
में नींद में था और सूरज
आसमान चढ़ रहा था
आँखें खुली
तो तुम बहुत याद आए थे
कल रात कुछ सुकून के पल
मेरे घर आए थे
जब वो मुझसे
मिलने आए थे
Next Webstory-Hindi Poems on Love | Loves Poem in Hindi | प्रेम कविता-तुम्हारी शिकायत
Visit Site for More Hindi Love Poems