Famous Hindi Diwas Poems 2022-हिंदी दिवस पर एक सुंदर सी कविता

5
962
Hindi Divas Poem
Hindi Divas Poem

हिंदी दिवस पर एक सुंदर सी कविता

हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया कि हिन्दी केन्द्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। क्योंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में ज्यादातर हिन्दी भाषा बोली जाती थी इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है |

हिंदी भाषा के प्रमुख कवि एवं लेखक

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र,भारत भूषण,महादेवी वर्मा,मैथिलीशरण गुप्त,माखनलाल चतुर्वेदी, हरिवंश राइ बच्चन, मुंशी प्रेमचंद

मुख्य उद्देश्य

हिंदी दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक करना और हिंदी भाषा की अविस्मरणीय रचनाओं को प्रस्तुत करना है।

अलग-अलग संस्थान में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी कविता प्रतियोगिता या हिंदी लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। सरकारी कार्यालयों में हिंदी सप्ताह मनाया जाता है |

हिंदी दिवस के दिन हिंदी कविता प्रतियोगिता हिंदी कवि सम्मेलन हिंदी भाषा के साहित्यकार सम्मेलन होता है। सरकारी जगहों पर हिंदी दिवस के दिन हिंदी पुस्तक और हिंदी कविता लिखने वाले बेहतरीन लेखकों को सरकार की तरफ से पुरस्कार दिया जाता है।

Hindi Poem

एक स्वरचित हिंदी कविता आप सभी के लिये

जन मानस की आम है भाषा

पहचान हमारी हिंदी भाषा

कश्मीर से कन्याकुमारी

परचम लहराती हिंदी हमारी

सरल सौम्य अद्भुद आशा

मीठी मीठी हिंदी भाषा

शब्द शब्द का अपना मान

राष्ट्र गीत बना पहचान

सात सुरों में संगीत समाया

विश्व पटल पर सबको भाया

अलग अलग बोली और भाषा

पर सबको जोड़े हिंदी भाषा

हम इसका सम्मान करे

राज भाषा का मान करें

विश्व गुरु बनना है तो

हिंदी भाषा का अमृत पान करे

हर पथ पर बढ़ने की आशा

हिंदी भाषा हिंदी भाषा

आप सभी को नमन एवं हिंदी दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाये, कविता अच्छी लगी हो तो अपने साथियों एवं परिजनों के साथ साझा करें एवं हिंदी भाषा का प्रचार एवं प्रसार करें

बहुत बहुत धन्यवाद्

संजय खरे

Hindi Poem on Hindi Diwas

5 COMMENTS