Hindi Kavita-Chaay kee Chuskee Aur Ravivaar kee Gulaabee Thand

0
259

Hindi Poems|Hindi Kavita | Hindi Poetry | Urdu Poems |Hindi Poetry on love |

Hindi Kavita-Chaay kee Chuskee Aur Ravivaar kee Gulaabee Thand

Hindi Poetry

चाय की चुस्की , सुबह की गुलाबी ठण्ड
और हाथ में अख़बार आया
 
बड़ी मशक्कत रही छ: दिन
तब जा के ये इतवार आया
 
नाश्ता कर के पैर फैलाये ही थे
की बीबी का फरमान आया
 
नल टपक रहा है एक महीने से
अब तक प्लम्बर नहीं आया
 
गैस का नंबर भी लगाया था
पर अब तक सिलेंडर नहीं आया
 
तुम से कुछ नहीं हो पाना है
हर इतवार तुमने बस बहाना बनाना है
 
चलो तैयार हो जाओ अब बाज़ार जाना है
हफ्ते भर की सब्जी और भी राशन लाना है
 
आटा भी ख़त्म हो गया है गेंहूँ भी पिसवाना है
इतना काम पड़ा है और तुमको फिर से सोने जाना है
 
बस इतना सुनना था की शारीर में फुर्ती आ गई
थोड़ी देर में एक लिस्ट बच्चों की तरफ से भी आ गई
 
झोला लिए अब बीबी संग बाज़ार छान रहे है
बीबी ही घर की बॉस है बस अब ये मान रहे है
 
बस इतवार ही तो था जो उनको दे पाया था
वर्ना बाकी दिन तो देर रात ही घर आया था
 
शायद रिश्ता निभाने के लिए ही इतवार आया था
 
शायद रिश्ता निभाने के लिए ही इतवार आया था

~ Sanjay Khare

Please like , Share and Comment

If you like to read poetry and you were looking for the best poems, then you are in the right place.

This blog has the Best Hindi Poetry and Shayari collection and among the top Hindi blogs in India. Do read the best Hindi poetries and stories on this Hindi Poetry blog.

Do Follow