सेवा सप्ताह-मंत्री जी के जन्म दिवस पर , हम भी सेवा सप्ताह मनायेंगे

8
227
Sewa Diwas

कविता को एक प्रकार के साहित्य या रचनात्मक लेखन के रूप में जाना जाता है जो पाठक की भावनाओं और कल्पना को जगाने के लिए विभिन्न प्रकार के काव्य दृष्टिकोणों का उपयोग करता है।

कवि ने लय, शब्द चयन, ध्वनियों, तुकबंदी, संरचना और अन्य तत्वों को मिलाकर पाठक की भावनाओं को जगाने वाले लेखन का एक टुकड़ा तैयार किया है।

मंत्री जी के जन्म दिवस पर
हम भी सेवा सप्ताह मनायेंगे
हफ्ते के दो दिन ढ़ोकला और
बाकी दिन जलेबी फाफड़ा खायेंगे
हुआ जो पेट खराब तो
आयुष्मान योजना का लाभ उठाएंगें
कोई प्यार से देखेगा तो मित्रों
भाइयों और बहनों कहकर ही बुलाएंगे
और जो बुला लिया सभा में किसी ने
तो बस मन की बात ही सुनायेंगे
बहीखाता का आंकलन फिर से कर के
पूरी शिद्दत से GST भर के आएंगे
कोई कितना भी कर ले जतन फिर भी
सारी उधारी डिजिटल पेमेंट से ही चुकाएंगे
ये सात दिन हम सेवा सप्ताह मनाएंगे
परिवार वालों को बस मजेदार ख्वाव दिखाएंगे
और फिर भी न माना मन 
तो बनारस का एक चक्कर लगा आयेंगें
ये सात दिन एक हाथ में कमल
और दूसरे हाथ में तिरंगा लहरायेंगे
मंत्री जी का जनमदिन है भाई
पूरा सप्ताह सेवा के रूप में मनाएंगे
सुबह सुबह उठ कर योग साधना
और दिन भर ट्वीटर पर धुनि रमायेंगें
 
और विदेश जाने का तो पैसा नही है हमारे पास
तो इस लिए पड़ोस के मौहल्ले में ही चक्कर लगा आएंगे
सेवा सप्ताह धूम धाम से मनाएंगे
इस कविता को जन जन तक पहुंचाएंगे
अवश्य ही आप लोग भी
इस सेवा सप्ताह के भागीदारी बन जाएंगे
और इस लिंक को फॉरवर्ड करके
ज्यादा से ज्यादा पुण्य कमाएंगे

~ Sanjay Khare

Please like , Share and Comment

If you like to read poetry and you were looking for the best poems, then you are in the right place.

This blog has the Best Hindi Poetry and Shayari collection and among the top Hindi blogs in India. Do read the best Hindi poetries and stories on this Hindi Poetry blog.

Do Follow