Tumhare Dil ka Hal Aaj Tumhe Batate Hai

तुम्हारे दिल का हाल
आज तुम्हे ही बताते है
रुके जो अल्फ़ाज़ दिल में है
वो जुबां पर नहीं आते है
इश्क तो है आसमां जितना
पर मिलते हो तो छुपाते हो
और मजाल है
जो किसी को फिर बताते हो
बांध रखा है ख़ुद को
ज़माने की हदों में
की ख़ुद से ही
ख़ुद का प्यार छुपाते हो
सामने कभी कुछ कहते नहीं
बस तस्वीरों में खूब मुस्कुराते हो
उलझे रहते हो रोज़मर्रा की उलझनों में
फ़ुरसत भी हो तो कहां बतियाते हो
और सलीका प्यार का लाजवाब है तुम्हारा
इतना कहने पर भी कुछ नहीं बताते हो
अपने मासूम दिल को तुम
क्यों इतना सताते हो
सब मालूम है हमे
तुम न भी बताओ तो समझ जाते है
अजब है गजब है ये तुम्हारी कहानी
बुला के ख़ुद को अकेले में हर रोज़ सुनाते है
तुम्हारे दिल का हाल
आज तुम्हे ही बताते है
~ Sanjay Khare
Please like , Share and Comment
This blog has the Best Hindi Poetry and Shayari collection and among the top Hindi blogs in India. Do read the best Hindi poetries and stories on this Hindi Poetry blog.
Beautiful…. Very well expressed…
Nice dada
बहुत सुंदर
Nice sir