जीवन में कुछ बनने को ज्ञान कहाँ से लाओगे जब प्रश्नों का अंबार लगा तो उत्तर कैसे पाओगे

इस अंधकार से लड़ने को प्रकाश कहाँ से लाओगे असमंजस में जीवन आए पार कहाँ कर पाओगे

गुरु चरण में तुम बैठो तुम सब कुछ वहाँ से पाओगे निश्चल मन से ज्ञान मिलेगा आकाश में उड़ जाओगे

आदर तुम उनका करना तुम ऊंचे उठ जाओगे जीवन में जब ज्ञान मिलेगा तो सम्मान वहीं से पाओगे

Title 2

राह कठिन है जीवन की पर तुम चलते जाओगे और लक्ष बना लो कैसा भी तुम हर दम उसको पाओगे

Title 2

गुरु चरण में तुम बैठो तुम सब कुछ वहाँ से पाओगे