जिंदगी तुझसे मिलने का इरादा है पर उलझनों का ज़ोर थोडा ज्यादा है
जिंदगी तुझसे मिलने का इरादा है
पर उलझनों का ज़ोर थोडा ज्यादा है
शतरंज के इस खेल में क्या कहें अब मन बेचारा बस एक प्यादा है
शतरंज के इस खेल में क्या कहें अब
मन बेचारा बस एक प्यादा है
ख्वाहिशे रुकने का नाम नहीं लेती और दिल तुमसे मिलने को अमादा है
ख्वाहिशे रुकने का नाम नहीं लेती
और दिल तुमसे मिलने को अमादा है
कह नहीं सकते तुमसे अब पर मिलूँगा जरुर ये पक्का वादा है
कह नहीं सकते तुमसे अब
पर मिलूँगा जरुर ये पक्का वादा है
कर सको तो इंतज़ार कर लेना जिंदगी तुझसे मिलने का इरादा है
कर सको तो इंतज़ार कर लेना
जिंदगी तुझसे मिलने का इरादा है